दिसम्बर 7, 2024 6:08 अपराह्न

printer

जम्‍मू का भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान-आईआईटी 11 दिसम्‍बर से होने वाले स्‍मार्ट इंडिया हेकाथन 2024-साफ्टवेयर एडिशन के फाइनल के लिए तैयार

जम्‍मू कश्‍मीर में जम्‍मू का भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान-आईआईटी 11 दिसम्‍बर से होने वाले स्‍मार्ट इंडिया हेकाथन 2024-साफ्टवेयर एडिशन के फाइनल के लिए तैयार है। हमारे जम्‍मू संवाददाता ने बताया है कि इस आयोजन में देशभर से 30 टीम हिस्‍सा लेंगी और नेशनल क्रिटिकल इन्‍फोरमेशन इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर प्रोटेक्‍शन सेंटर द्वारा दी गई साईबर सुरक्षा की चुनौतियों से निपटेंगी। आई आई टी, जम्‍मू की भी इसमें तीन टीमें शामिल होंगी जो कर्नाटक, दिल्‍ली और गुवाहाटी केंद्र से संबंधित हैं। इस आयोजन का उदघाटन शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान वर्चुअली करेंगे।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला