अप्रैल 5, 2025 6:22 पूर्वाह्न

printer

आज कोलम्‍बो में श्रीलंका के राष्‍ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ व्‍यापक बातचीत करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज कोलम्‍बो में श्रीलंका के राष्‍ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ व्‍यापक बातचीत करेंगे। आज की बातचीत से दोनों देशों के बीच विशेषरूप से ऊर्जा, व्‍यापार, सम्‍पर्क, डिजिटी‍करण और रक्षा क्षेत्रों में संबंध मज़बूत होंगे।

 

श्री मोदी श्रीलंका की तीन दिन की यात्रा पर कल शाम कोलम्‍बो पहुंचे। श्री मोदी का कोलम्‍बो पहुंचने पर गर्मजोशी से स्‍वागत किया गया। हवाई अड्डे पर राष्‍ट्रपति दिसानायके मंत्रिमंडल के शीर्ष मंत्री उपस्थित थे।

 

पिछले वर्ष सितम्‍बर में राष्‍ट्रपति दिसानायके के कार्यभार ग्रहण करने के बाद श्रीलंका की यात्रा करने वाले श्री मोदी पहले विदेशी शासनाध्‍यक्ष हैं। अब से कुछ समय बाद श्री मोदी का औपचारिक स्‍वागत किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी थाईलैंड की दो दिन की यात्रा के बाद श्रीलंका पहुंचे हैं। उन्‍होंने बैंकॉक में बिम्‍सटेक शिखर सम्‍मेलन में हिस्‍सा लिया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला