अप्रैल 6, 2025 11:01 पूर्वाह्न

printer

अगले वर्ष 31 मार्च से पहले छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश से समाप्‍त हो जाएगा नक्सलवाद: गृहमंत्री अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि अगले वर्ष 31 मार्च से पहले छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश से नक्सलवाद समाप्‍त हो जाएगा। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कल वामपंथी उग्रवाद की स्थिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार नक्सलवाद का समूल नाश करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

 

बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा के साथ गृह मंत्रालय, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल और छत्तीसगढ़ सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला