अप्रैल 18, 2025 4:20 अपराह्न

printer

जांबियाः मंकी पॉक्‍स से संबंधित मामलों की संख्‍या हुई 49

जांबिया में, मंकी पॉक्‍स से संबंधित मामलों की संख्‍या 49 हो गई है। मुचिंगा प्रांत के मंपिका जिले में कल एक दस वर्षीय बच्‍चे की इस बीमारी से मौत हो गई। पिछले वर्ष अक्‍टूबर महीने में मंकी पॉक्‍स से सम्‍बंधित पहला मामला सामने आने के बाद देश में इस बीमारी से पहली मौत पिछले महीने हुई थी।

 

    स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री एलिजा मुचिमा ने कहा कि 2 अप्रैल से 15 अप्रैल की बीच देश में इस बीमारी के 13 नये मामले सामने आये हैं। इस रोग से संक्रमित लोगों की कुल संख्‍या 49 हो गई है। देश के दस प्रांतों में से छह में अब तक ये मामले दर्ज किए गये हैं।

 

उन्‍होंने कहा कि अब तक कुल 32 रोगियों को इलाज करके अस्‍पताल से उन्‍हें छोड दिया गया है। जबकि 15 लोग फिलहाल गृह पृथकवास में हैं।

 

    इस बीच, पिछले दो सप्‍ताह में 18 नये मामले दर्ज किये जाने के बाद देश में संचयी हैजा के मामले 490 तक पहुंच चुके हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने बताया कि अभी तक लगभग 480 लोगों को इलाज के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि नौ लोगों की मौत हुई है।