रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय युवाओं से आह्वान किया है कि वे विकसित भारत की दृष्टि को सफल बनाने के लिए उच्च कोटि की स्वदेशी प्रौद्योगिकी विकसित करें। उन्होंने कहा कि विशेषकर उस क्षेत्र में प्रौद्योगिकी विकसित करें जिसकी हमें बहुत जरूरत है और जो हम बाहर से आयात करते हैं। वे आज कानपुर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-आईआईटी में इस संस्था के 65वीं स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने उन विशेष प्रौद्योगिकी का उल्लेख किया, जो विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से बदलाव ला रही है। इस संबंध में उन्होंने विशेष कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उल्लेख किया जो भौगोलिक और राजनीतिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय परिवर्तन ला रही है।
श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राष्ट्र प्रौद्योगिकी के मामले में अग्रणी पथ की ओर अग्रसर है। उन्होंने युवकों का आह्वान किया कि वे अपनी क्षमता समझे और राष्ट्रीय प्रगति में योगदान करें।
श्री सिंह ने आईआईटी कानपुर जैसी संस्थाओं को बौद्धिक गतिशीलता का इंजन बताते हुए कहा कि यह संस्थाएं भारत को अग्रणी देशों की श्रेणी में पहुंचा सकती है।