आज वरिष्ठ नागरिक दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस के अवसर पर हेल्पएज इंडिया के अध्ययन में पता चला है कि छोटे शहरों में युवा और बुजुर्ग पारंपरिक मूल्यों और अंतर-पीढ़ीगत संबंधों को साझा करते हैं। 10 शहरों में किए गए सर्वेक्षण में कुल 5789 उत्तरदाताओं में से दो-तिहाई वरिष्ठ नागरिकों और 70 प्रतिशत युवाओं ने बताया कि बातचीत से ही उनके बीच अच्छे संबंध है।
हेल्पएज इंडिया के सर्वेक्षण में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, कानपुर, नागपुर और अहमदाबाद सहित दस शहर शामिल हैं। अंडरस्टैंडिंग इंटरजेनरेशनल डायनेमिक्स एंड परसेप्शन्स ऑन एजिंग नामक रिपोर्ट को मेरा युवा भारत के पंजाब और चंडीगढ़ के निदेशक परमजीत सिंह ने जारी किया है।