प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत पुरस्कार पाने के लिए के लिए 15 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन

ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामोद्योग उद्यमी प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत पुरस्कार पाने के लिए के लिए 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। ये आवेदन वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आमंत्रित किए गए हैं। कानपुर के जिला एवं परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार को बढ़ावा देने और उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार देता है। इसी क्रम में विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्र की वित्त पोषित इकाइयों को रोजगार, उत्पाद और गुणवत्ता के आधार पर पुरस्कार दिए जाते हैं।