यमन के हूती समूह ने इज़राइली शहरों पर हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल और तीन ड्रोन हमने करने की ज़िम्मेदारी ली है। हूती सूत्रों के अनुसार, मिसाइल से जाफ़ा में एक सैन्य अड्डे पर हमला किया गया जबकि बीर शेवा और बंदरगाह शहर ऐलात पर ड्रोन से हमला हुआ।
इज़राइली रक्षा बलों ने ज़्यादातर प्रक्षेपास्त्रों को बीच में ही रोक दिया, लेकिन पुष्टि की है कि ऐलात के एक होटल पर ड्रोन हमले से संपत्ति को नुकसान पहुँचा है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अक्टूबर 2023 में गाजा संघर्ष शुरू होने के बाद से हूती बार-बार इज़राइल को निशाना बना रहे हैं। इज़राइल ने यमन में हूती-नियंत्रित क्षेत्रों पर हवाई हमले करके जवाब दिया है।