मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 19, 2025 11:15 पूर्वाह्न | Israelicities | Yemen'sHouthigroup

printer

यमन के हूती समूह ने इज़राइली शहरों पर हमले की ज़िम्मेदारी ली

यमन के हूती समूह ने इज़राइली शहरों पर हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल और तीन ड्रोन हमने करने की ज़िम्मेदारी ली है। हूती सूत्रों के अनुसार, मिसाइल से जाफ़ा में एक सैन्य अड्डे पर हमला किया गया जबकि बीर शेवा और बंदरगाह शहर ऐलात पर ड्रोन से हमला हुआ।

 

इज़राइली रक्षा बलों ने ज़्यादातर प्रक्षेपास्त्रों को बीच में ही रोक दिया, लेकिन पुष्टि की है कि ऐलात के एक होटल पर ड्रोन हमले से संपत्ति को नुकसान पहुँचा है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अक्टूबर 2023 में गाजा संघर्ष शुरू होने के बाद से हूती बार-बार इज़राइल को निशाना बना रहे हैं। इज़राइल ने यमन में हूती-नियंत्रित क्षेत्रों पर हवाई हमले करके जवाब दिया है।