अक्टूबर 27, 2025 10:17 पूर्वाह्न

printer

यनम प्रशासन ने चक्रवात मोन्‍था को लेकर पूरी तैयारियां कीं

यनम प्रशासन ने चक्रवात मोन्‍था को लेकर पूरी तैयारियां कीं हैं। विशाखापत्‍तनम से राष्‍ट्रीय आपदा मोचन के 28 सदस्‍यों का दल और पुदुचेरी से भारतीय रिजर्व बटालियन के 40 कर्मी बचाव और राहत कार्यों के लिए यनम पहुंच गए हैं। चक्रवात के अधिक असर की आशंका वाले क्षेत्रों में 18 चक्रवात शिविर बनाये गए हैं और छह जनरेटर लगाये गए हैं।