नवम्बर 17, 2025 6:41 अपराह्न

printer

डब्ल्यूटीसीए मुंबई में 21-22 नवंबर को वैश्विक आर्थिक शिखर सम्मेलन का करेगा आयोजन

 

महाराष्‍ट्र के मुंबई में डब्ल्यूटीसीए एशिया प्रशांत सम्मेलन, वैश्विक आर्थिक शिखर सम्मेलन और विश्व व्यापार एक्सपो का आयोजन 21 और 22 नवम्‍बर को किया जाएगा। कार्यक्रम में देश और विदेश के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ-साथ राजदूतों, वाणिज्य दूतावास के प्रतिनिधियों, वैश्विक व्यापार जगत के प्रमुखों और व्यापार विशेषज्ञों के शामिल होने की उम्मीद है।

 

    सम्मेलन में 85 से अधिक विश्व व्यापार केंद्र, 600 भारतीय प्रतिनिधि, 150 अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रमुख और एशिया, यूरोप, अफ्रीका और अमरीका के 80 विशेषज्ञ शामिल होंगे। कार्यक्रम में वैश्विक व्यापार में तेजी लाना, साझेदारी और संपर्क को बढ़ावा देनें जैसे विषयों पर आधारित उच्च स्तरीय चर्चाएं, क्षेत्रीय सत्र, प्रदर्शनियां और बैठकें आयोजित होंगी। इसका उद्देश्य वैश्विक साझेदारी और मूल्य श्रृंखलाओं को मजबूत करना है।