हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट आज कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्हें पार्टी महासचिव के. सी. वेणुगोपाल और दीपक बावरिया की मौजूदगी में पार्टी में शामिल किया गया। इस अवसर पर, सुश्री फोगाट ने कहा कि वह कांग्रेस में इसलिए शामिल हुई हैं क्योंकि पार्टी महिलाओं के साथ खड़ी है और उनके संघर्ष के दौरान उनका समर्थन किया था।