वर्ल्ड यूनिवर्सिटी निशानेबाजी चैंपियनशिप आज से नई दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह रेंज में शुरू होगी। प्रतियोगिता की शुरुआत एयर पिस्टल स्पर्धाओं से होगी, जिसमें एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पलक गुलिया अपने खेल की शुरूआत करेगी।
इनके अलावा भारत की सैन्यम और अर्शदीप कौर महिलाओं की एयर पिस्टल स्पर्धा में भाग लेंगी। पुरुषों की एयर पिस्टल टीम में आकाश भारद्वाज, अमित शर्मा और सम्राट राणा शामिल होंगे।
भारत पिस्टल, राइफल और शॉटगन सहित सभी 15 ओलंपिक स्पर्धाओं में पूरी तरह से तैयार तीन सदस्यीय टीमें उतारेगा। चैंपियनशिप में कुल 22 देश भाग ले रहे हैं। पिछले संस्करण में, भारतीय दल ने आठ स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य पदक जीते थे।