मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 27, 2024 5:38 अपराह्न | tourist-friendly

printer

विश्व पर्यटन दिवसः पर्यटन मंत्रालय ने ‘पर्यटन मित्र’ और ‘पर्यटन दीदी’ नामक राष्ट्रीय दायित्‍वपूर्ण पहल शुरू की

विश्व पर्यटन दिवस पर आज पर्यटन मंत्रालय ने पर्यटन मित्र और पर्यटन दीदी नामक एक राष्ट्रीय दायित्‍वपूर्ण पर्यटन पहल शुरू की है। इस पहल का प्राथमिक उद्देश्य पर्यटक स्‍थलों पर पर्यटकों के समग्र अनुभव को बेहतर बनाना है। मंत्रालय ने कहा कि इस पहल के अंतर्गत, महिलाओं और युवाओं के प्रशिक्षण पर विशेष ध्‍यान दिया जा रहा है।

 

    पर्यटन-विशिष्ट प्रशिक्षण के बाद डिजिटल साक्षरता और डिजिटल उपकरणों में सामान्य प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनके अनुभव राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर पर्यटकों को दिखाई दें।

 

इस वर्ष 15 अगस्त को इस कार्यक्रम के शुरू होने के बाद से, लगभग तीन हजार लोगों को छह प्रायोगिक स्‍थलों में पर्यटकों के लिए एक सकारात्मक अनुभव के महत्व पर प्रशिक्षित किया गया है, जिससे वे पर्यटन मित्र बन सकें।