विश्व रेडियो दिवस की पूर्व संध्या पर आज आकाशवाणी के प्रसारण भवन स्थित पंडित रविशंकर संगीत स्टूडियो में राग रेडियो रंग रेडियो कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका सीता वसंत लक्ष्मी, अभिनेता योगेंद्र टिक्कू, रेडियो जॉकी रितु रॉय, पटकथा लेखक डॉ. सुभाष चंद्रा और आकाशवाणी के पूर्व अतिरिक्त महानिदेशक योगेंद्र पाल शामिल हुए। कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों ने रेडियो में बोली और भाषा के सही इस्तेमाल के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने सतत विकास को समर्थन देने के लिए डिजिटल रेडियो की जरूरत पर भी बल दिया।
आकाशवाणी की महानिदेशक डॉ. प्रज्ञा पालीवाल गौड़ ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी कला के माध्यम से रेडियो की विरासत को आगे बढ़ाया है।
आकाशवाणी समाचार से खास बातचीत में पटकथा लेखक डॉ. सुभाष चंद्रा और अभिनेता योगेंद्र टिक्कू ने इस बात पर जोर दिया कि रेडियो मनोरंजन के साथ-साथ सीखने का सबसे अच्छा माध्यम है।