मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 10, 2025 11:34 पूर्वाह्न | WorldMentalHealthDay

printer

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस आज दुनियाभर में मनाया जा रहा

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस आज दुनियाभर में मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को गति प्रदान करना है।

 

स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि यह दिन लोगों को अपने भावनात्मक और मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की याद दिलाता है। श्री नड्डा ने कहा कि इस वर्ष की थीम, “सेवाओं तक पहुँच – आपदाओं और आपात स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य”, आपात स्थितियों के दौरान सहायता प्रणालियाँ उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर प्रकाश डालता है।

 

श्री नड्डा ने सभी से एक ऐसे समाज के निर्माण के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया जो सभी के लिए मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं, समझ और समय पर पहुंच को बढ़ावा देना है।