अगस्त 10, 2025 8:14 पूर्वाह्न

printer

आज मनाया जा रहा विश्व शेर दिवस

आज शेर दिवस है। गुजरात एशियाई शेरों के संरक्षण में एक महत्‍वपूर्ण स्‍थल के रूप में प्रसिद्ध है। पोरबंदर के पास बरदा वन्‍य जीव अभ्‍यारण्‍य पारिस्थितिकी और शेरों के विकास की दिशा में प्रगति कर रहा है। गुजरात में 2025 में शेरों की गिनती की गई थी जिसमें पता चला है कि राज्‍य में आठ सौ 91 शेर हैं और वर्धा अभ्‍यारण्‍य शेरों के संरक्षण में गिर अभ्‍यारण्‍य से आगे है।