अक्टूबर 19, 2025 8:37 पूर्वाह्न

printer

विश्व जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप: महिला सिंग्लस फाइनल में भारत की तन्वी शर्मा का मुकाबला थाइलैंड की अनयापट फिचीतप्रीचासक से

गुवाहाटी में, विश्व जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप के महिला सिंग्लस फाइनल में आज शीर्ष वरीयता प्राप्‍त भारत की तन्वी शर्मा का मुकाबला थाइलैंड की अनयापट फिचीतप्रीचासक से होगा। सेमीफाइनल में कल तन्‍वी ने चीन की लियू-सी-या को 15-11, 15-9 से पराजित किया। 16 वर्षीय तन्‍वी भारत की 5वीं बैडमिंटन खिलाडी है जो विश्‍व जूनियर के फाइनल में पहुंची हैं। उनसे पहले महिला वर्ग में साइना नेहवाल और अपर्णा पोपट तथा पुरूष वर्ग में सिरिल वर्मा और शंकर मुत्‍थुस्‍वामी ने यह उपलब्धि हासिल की थी।
तन्‍वी ने इस साल एशिया जूनियर चैंपियनशिप में कांस्‍य पदक जीता था।