मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 11, 2025 7:37 अपराह्न

printer

विश्‍व सरकार शिखर सम्‍मेलनः 3 भारतीय-विद्यार्थियों ने वैश्विक उत्‍कृष्‍ट एम-गाँव पुरस्‍कार में जीता कांस्य

नई दिल्ली के तीन भारतीय कंप्यूटर विज्ञान विद्यार्थियों ने दुबई में विश्‍व सरकार शिखर सम्‍मेलन में वैश्विक उत्‍कृष्‍ट एम-गाँव पुरस्‍कार-2025 में कांस्य पुरस्कार जीता। यह पुरस्कार मोबाइल सरकारी सेवाओं और सामाजिक प्रगति को आगे बढ़ाने वाले नवीन तकनीकी समाधानों को मान्यता देता है। शिखर सम्मेलन के उद्घाटन दिवस के दौरान संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति मंसूर बिन जायद अल नाहयान ने दस हजार डॉलर के नगद पुरस्कार प्रदान किए।

 

    विजेता टीम में सागर तेवतिया, अभिनव मिश्रा और अनुष्का सिंह शामिल हैं। ये सभी दिल्‍ली के महाराजा अग्रसेन प्रौद्योगिकी संस्‍थान के चौथे सेमेस्टर के कंप्यूटर विज्ञान के विद्यार्थी हैं।

 

    ‘एम-गॉव अवॉर्ड’ और ‘गॉवटेक अवॉर्ड’ विश्व सरकार शिखर सम्मेलन के हिस्से के रूप में संयुक्‍त अरब अमीरात सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रतिष्ठित वार्षिक पुरस्‍कार हैं।