नवम्बर 21, 2025 8:01 अपराह्न | World Food Programme warns

printer

विश्व खाद्य कार्यक्रम की चेतावनी: बिगड़ती मानवीय परिस्थितियां लाखों लोगों के लिए खतरा

विश्व खाद्य कार्यक्रम-डब्ल्यू एफ पी ने कहा है कि सहायता कार्यों में कमी के कारण अफ़ग़ानिस्तान में 35 लाख बच्चे गंभीर कुपोषण के शिकार हुए हैं। डब्ल्यूएफपी ने चेतावनी दी है कि देश की बिगड़ती मानवीय परिस्थितियां लाखों लोगों को खतरे में डाल रही हैं। संगठन ने कहा कि उसने पहले भी आगाह किया था कि अफ़ग़ान महिलाएं कुपोषण के कारण अपने बच्चों को खो रही हैं तथा सर्दियों की शुरुआत होने के साथ ही भोजन की अपर्याप्त उपलब्धता हालात को और भी खराब कर देगी। डब्ल्यू एफ पी ने कहा कि परिचालन की चुनौतियों का सामना करने के बावजूद खाद्य सहायता कार्यक्रमों के माध्यम से अफ़ग़ान बच्चों की सहायता के लिए अग्रसर हैं।