जनवरी 4, 2026 8:09 अपराह्न | World Braille Day

printer

महान आविष्कारक लूई ब्रेल की जयंती पर विश्व ब्रेल दिवस मनाया गया

महान आविष्‍कारक लूई ब्रेल की जयंती के अवसर पर विश्‍व ब्रेल दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर आकाशवाणी समाचार गंगतोक तथा सामाजिक न्‍याय और आधिकारिता मंत्रालय के तहत कौशल विकास, पुनर्वास और दिव्‍यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए समग्र क्षेत्रीय केंद्र सिक्किम एक साथ मिलकर यह दिन मना रहे हैं। इस उपलक्ष्‍य पर आकाशवाणी गंगतोक नेपाली भाषा में आज विशेष ब्रेल समाचार प्रसारित करेगा जिसे सोनम डिकी घूटिया पढ़ेंगी। सोनम एक दिव्‍यांगजन हैं, जो सिक्किम के ग्‍यालशिंग से आती हैं और वर्तमान में सिक्किम सरकार के अंतर्गत जे.एन.एन.आई नामची में कार्यरत हैं। यह पहल अपने आपमें सराहनीय है और दिव्‍यांगजनों के सम्‍मान में पहली बार आकाशवाणी गंगतोक से यह प्रसारण किया जा रहा है।