इंग्लैंड के लिवरपूल में विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में आज निकत जरीन महिलाओं के 51 किलो भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं।
आज प्री -क्वार्टर फाइनल में निकत ने जापान की यूना निशीनाका को 5-0 से पराजित किया। कल क्वार्टर फाइनल में उनका सामना बुसे नाज़ चकिरोग्लू से होगा।
आज पुरुषों के 50 किलो भार वर्ग जदुमणि सिंह मंडेंगबाम, 80 किलो भार वर्ग में लक्ष्य चाहर और महिलाओं के 48 किलो भार वर्ग में मीनाक्षी प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी चुनौती पेश करेंगी।