मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 5, 2025 7:32 पूर्वाह्न | PawanBartwal | ThokchomSanmachaChanu | WorldBoxingChampionship: Sakshi

printer

विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: मुक्केबाज साक्षी, थोकचोम सनमाचा चानू और पवन बर्त्वाल ने अपने-अपने मुकाबलों में हासिल की जीत

विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में, भारतीय मुक्केबाज साक्षी, थोकचोम सनमाचा चानू और पवन बर्त्वाल ने कल रात ब्रिटेन के लिवरपूल में अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए शानदार शुरुआत की।

   

पुरुषों के 55 किलोग्राम भारवर्ग में, बर्त्वाल ने ब्राज़ील के माइकल डगलस ट्रिनडाडे को हराया, जबकि साक्षी ने महिलाओं के 54 किलोग्राम भारवर्ग में यूक्रेन की विक्टोरिया शेक्यूल को पराजित किया। 

 

दूसरी ओर, थोकचोम चानू ने 70 किलोग्राम भारवर्ग में डेनमार्क की डिट्टे फ्रॉस्टहोम को 4-1 से हराया। इसके अलावा, लवलीना बोरगोहेन, हितेश गुलिया और अभिनाश जामवाल सहित 10 भारतीय मुक्केबाजों को पहले राउंड में बाई मिली। भारत ने प्रतियोगिता में 20 सदस्यीय दल भेजा है।