विश्व दृश्य श्रव्य और मनोरंजन सम्मेलन-वेव्ज़ 2025 में रील मेकिंग चैलेंज के लिए पांच फरवरी तक पूरे भारत और 20 देशों से तीन हजार तीन सौ 70 से अधिक पंजीकरण प्राप्त हुए हैं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा है कि यह चुनौती डिजिटल रचनाकारों को लघु-रूप सामग्री की सीमाओं को प्रयोग और नवाचार करने तथा आगे बढ़ाने के लिए एक मंच प्रदान करती है।
इस अनूठी प्रतियोगिता से रचनाकारों को 30 से 90 सेकंड के संक्षिप्त फिल्म प्रारूप के माध्यम से मेटा के टूल का उपयोग करके अपने कहानी कहने के कौशल प्रदर्शन का अवसर मिलेगा। यह चैलेंज क्रिएट इन इंडिया चैलेंज का हिस्सा है। यह विश्व दृश्य श्रव्य और मनोरंजन सम्मेलन-वेव्ज़ के अंतर्गत प्रमुख पहल है।
यह पहली से 4 मई तक मुंबई में जियो विश्व सम्मेलन केंद्र और जियो विश्व उद्यान में आयोजित किया जाएगा। 31 प्रतियोगिताओं में 70 हजार से अधिक पंजीकरणों के साथ, क्रिएट इन इंडिया चैलेंज रचनात्मकता, प्रतिभा और अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा।