मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 25, 2024 11:09 पूर्वाह्न

printer

झारखंड में मजदूरों को अब हर महीने मिलेगी चार दिनों की छुट्टी, मजदूरी भी नहीं कटेगी

झारखंड में मजदूरों को अब हर महीने चार दिनों की छुट्टी मिलेगी। इसके बदले में उनकी मजदूरी भी नहीं काटी जाएगी। नियोक्ताओं को 26 दिनों के कार्य के बदले श्रमिक को महीने भर की मजदूरी का भुगतान अनिवार्य रूप से करना होगा। श्रम विभाग ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत सप्ताह में एक दिन मजदूरों के लिए भी विश्राम का दिन होगा। साप्ताहिक विश्राम के दिन काम करने वाले मजदूर को ओवर टाइम भी देना होगा। श्रम विभाग ने कौशल के मुताबिक एक दिन के लिए न्यूनतम मजदूरी 352 रुपये और अधिकतम 746 रुपये तय की है।