आर्मेनिया के विदेश मंत्री अरारत मिर्जोयान ने कहा है कि भारत और आर्मेनिया, दोनों देशों के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू करने की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। श्री मिर्जोयान ने आज नई दिल्ली में 52वें सप्रू हाउस व्याख्यान को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत, वर्ष 1991 में आर्मेनिया की स्वतंत्रता को मान्यता देने वाले पहले देशों में शामिल था।
श्री मिर्जोयान ने कहा कि संयुक्त प्रयासों और दृढ़ प्रतिबद्धता के माध्यम से, दोनों देशों ने अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और रक्षा, सूचना और प्रौद्योगिकी, शिक्षा तथा संस्कृति सहित आपसी हित के कई क्षेत्रों में ठोस परिणाम प्राप्त किए हैं।
आर्मेनिया के विदेश मंत्री ने कहा कि आर्मेनिया की अंतरराष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारा परियोजना और चाबहार बंदरगाह विकास मिशन के साथ बातचीत और सहयोग बढ़ाने में गहरी दिलचस्पी है।
श्री मिर्जोयान ने भारत और आर्मेनिया के बीच द्विपक्षीय संबंध प्रगाढ करने का श्रेय विदेश मंत्री सुब्रहमण्यम जयशंकर को दिया।