महिला क्रिकेट में, भारत ने कल रात विशाखापत्तनम में खेले गए पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के पहले मैच में श्रीलंका को आठ विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। श्रीलंका के 122 रन के लक्ष्य को भारत ने इसे 14 ओवर और 4 गेंदों में ही हासिल कर लिया। भारत की ओर से जेमिमा रोड्रिग्स ने 44 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। श्रीलंका की ओर से काव्या कविंदी और इनोका रणवीरा ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 121 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से विशमी गुणरत्ने ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। भारत की ओर से क्रांति गौड़, दीप्ति शर्मा और एन. श्री चरानी ने एक-एक विकेट लिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारत महिला टी20 विश्व कप की तैयारियों के तहत श्रीलंका के खिलाफ पांच टी20 मैच खेल रहा है। इस टी20 श्रृंखला का अगला मैच 23 दिसंबर को विशाखापत्तनम में और आखिरी तीन मैच तिरुवनंतपुरम में खेले जायेंगे।