शारजाह में कल महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप के ग्रुप-बी में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 21 रन से हरा दिया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डेनियल व्याट-हॉज के 41 रन की बदौलत 118 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 97 रन ही बना सकी। इंग्लैंड के लिए लिन्सी स्मिथ और चार्ली डीन ने दो-दो विकेट लिए।
इससे पहले, ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 94 रन का लक्ष्य दिया जिसे आस्ट्रेलिया ने 14.2 ओवर में हासिल कर लिया।