मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 19, 2025 6:57 पूर्वाह्न

printer

महिला क्रिकेट विश्‍व कप: इंदौर में भारत का मुकाबला इंग्‍लैंड से

महिला क्रिकेट विश्‍व कप में आज इंदौर में मेजबान भारत का मुकाबला इंग्‍लैंड से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर में 3:00 बजे से खेला जाएगा।

 

हरमनप्रीत कौर के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम लगातार दो हार के बाद अंक तालिका में चौथे स्‍थान पर खिसक गई है। इंग्‍लैंड की टीम तीसरे स्‍थान पर है।

 

इस बीच, कल कोलम्‍बो में बारिश के कारण न्‍यूजीलैंड और पाकिस्‍तान का मैच रद्द कर दिया गया। खेल रोके जाने के समय पाकिस्‍तान ने 25 ओवर में पांच विकेट पर 92 रन बना लिए थे। पाकिस्‍तान ने प्रतियोगिता में अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है। वह अंक तालिका में आठवें और अंतिम स्‍थान पर है।