मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 25, 2024 11:05 पूर्वाह्न

printer

महिला पुलिस अधिकारियों को भी अब थाना प्रभारी के रूप में पदस्थापित किया जाएगा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि महिला पुलिस अधिकारियों को भी अब थाना प्रभारी के रूप में पदस्थापित किया जाएगा। श्री सोरेन ने कहा कि कार्यपालिका और समाज के अंदर महिला पुलिस की अहम भूमिका होती है। मुख्यमंत्री रांची के डोरंडा में आयोजित प्रथम राज्य स्तरीय महिला पुलिस सम्मेलन के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन के माध्यम से महिला पुलिस के हक-अधिकार, उचित मांगों और समस्याओं के निराकरण से कई आवश्यक सुझाव आए हैं जिस पर सरकार विचार करेगी।