दिसम्बर 2, 2024 7:35 अपराह्न

printer

शीतकालीन सत्रः गतिरोध ख़त्‍म करने के लिए सहमति पर पहुंँचे सरकार और विपक्षी दल

संसद में जारी शीतकालीन सत्र में दोनों सदनों की निर्बाध कार्यवाही में आने वाले गतिरोध को खत्‍म करने के लिए सरकार और विपक्षी दल आज एक सहमति पर पहुंचे। लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने आज दोपहर बाद संसद भवन में विभिन्‍न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के साथ एक बैठक की। इस बैठक के दौरान श्री बिरला ने सदन की कार्यवाही निर्बाध चलने देने का अनुरोध सभी सदस्‍यों से किया। बैठक में नेताओं ने सदन की निर्बाध कार्यवाही में अपनी सहायता देने पर सहमति जताई।

 

    इस बैठक में कांग्रेस के गौरव गोगोई, तृणमूल कांग्रेस के कल्‍याण बैनर्जी, तेलुगू देशम पार्टी के लवु श्री कृष्ण देवरायलु, द्रविड मुन्‍नेत्र कडगम के टी.आर. बालू, राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सूले, समाजवादी पार्टी के धर्मेन्‍द्र यादव, जनता दल यूनाइटेड के दिलेश्‍वर कामैत, राष्‍ट्रीय जनता दल के अभय कुशवाहा, शिवसेना-उद्धव बाला साहेब ठाकरे के अरविंद सावंत और के. राधाकृष्‍णन ने भागीदारी की।

 

    संसद भवन के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि इस महीने की 13 और 14 तारीख को संविधान के मुद्दे पर एक विशेष चर्चा लोकसभा में होगी। वहीं, राज्‍यसभा में यह चर्चा 16 और 17 दिसंबर को होगी।

 

उन्‍होंने कहा कि बैठक में उपस्थित नेताओं ने संसद के दोनों सदनों की निर्बाध कार्यवाही में सहयोग देने का आश्‍वासन दिया। उन्‍होंने फिर संसद की कार्यवाही निर्बाध रूप से चलने देने के लिए विपक्षी सांसदों और नेताओं से आग्रह किया।