विंबलडन टेनिस में आज भी भारत के खिलाडि़यों के मैच होंगे। प्रतियोगिता की पुरुष डबल्स स्पर्धा के दूसरे दौर में भारत के युकी भांबरी और अमरीका के रॉबर्ट गैलोवे की जोड़ी पुर्तगाल के नूनो बोर्गेस और अमरीका के मार्कोस गिरोन के साथ खेलेगी।
इस बीच, भारत के एन. श्रीराम बालाजी और मैक्सिको के मिगुएल एंजेल रेयेस-वरेला की जोड़ी का सामना अर्जेंटीना के होरासियो ज़ेबालोस और स्पेन के मार्सेल ग्रैनोलर्स से होगा। भारत के रित्विक चौधरी बोलिपल्ली और कोलंबिया के निकोलस बैरिएंटोस की जाडी का मैच ब्रिटेन की जो सैलिसबरी और नील स्कुप्स्की की जोड़ी से होगा।