नई दिल्ली में अमरीका के मनोनीत राजदूत, सर्जियो गोर ने कहा है कि भारत और अमरीका के रिश्ते, दुनियाभर में महत्वपूर्ण रिश्तों में से एक हैं। सीनेट में अपनी नियुक्ति के दौरान, गोर ने भारत को एक रणनीतिक साझेदार बताया। उन्होंने कहा कि भारत की भौगोलिक स्थिति, आर्थिक विकास और सैन्य क्षमताएँ साझा सुरक्षा हितों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण हैं। श्री गोर ने कहा कि वे भारत के साथ रक्षा और सुरक्षा सहयोग को गहरा करने को प्राथमिकता देंगे।
उन्होंने कहा कि इसमें संयुक्त सैन्य अभ्यासों का विस्तार, रक्षा प्रणालियों के विकास और सह-उत्पादन को बढ़ावा देना तथा महत्वपूर्ण रक्षा सौदों को पूरा करना शामिल है। उन्होंने कहा कि भारत की एक सौ चालीस करोड की आबादी और भारत के तेज़ी से विकास करते हुए मध्यम वर्गीय लोग अमरीका के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लेकर फार्मास्यूटिकल्स जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों तक अनेक अवसर प्रदान करते हैं। अमरीकी राजदूत ने कहा कि अमरीका ने अगले सप्ताह एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल को वाशिंगटन आने के लिए आमंत्रित किया है और दोनों पक्ष एक समझौते के करीब हैं।
अमरीका में भारतीय राजदूत विनय क्वात्रा ने गोर के नामांकन का स्वागत करते हुए कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप अपने सबसे भरोसेमंद सहयोगियों में से एक को भारत में अगले राजदूत के रूप में भेज रहे हैं। 22 अगस्त को, राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अपने करीबी सहयोगी सर्जियो गोर को भारत में देश का अगला राजदूत नियुक्त करने की घोषणा की थी।