प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि वह आसियान शिखर सम्मेलन में वर्चुअली शामिल होंगे। सोशल मीडिया पोस्ट में, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से बातचीत की और मलेशिया द्वारा आसियान की अध्यक्षता ग्रहण करने पर उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री ने आगामी शिखर सम्मेलनों की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दीं और आसियान-भारत व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। 47वाँ आसियान शिखर सम्मेलन अन्य शिखर सम्मेलनों के साथ इस महीने की 26 से 28 तारीख तक मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आयोजित किया जाएगा।
Site Admin | अक्टूबर 23, 2025 11:24 पूर्वाह्न
आसियान शिखर सम्मेलन में वर्चुअली शामिल होंगे: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी