मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 26, 2024 10:47 पूर्वाह्न | Julian Assange | US Department of Defense

printer

विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को अमरीकी रक्षा विभाग से संबंधित मामले में दोषी करार दिया गया

विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को अमरीकी रक्षा विभाग से संबंधित गुप्त दस्तावेज हासिल करने और उनका खुलासा करने के षड्यंत्र के मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद अब रिहा कर दिया गया है।

 

अमरीका में उत्तरी मेरियाना द्वीप समूह के सेपियन न्यायालय में असांजे के मामले की सुनवाई हुई। अमरीकी न्यायालय ने ब्रिटेन की जेल में 62 महीने की उनकी कैद को सजा के रूप में स्वीकार कर लिया।

 

उन्हें सजा सुनाते हुए न्‍यायाधीश मैंगलोना ने कहा कि अमरीका की सरकार 2010 के विकीलीक्स जासूसी मामले में असांजे के विरूद्ध आगे मुकदमा नहीं चलाने के लिए राजी हो गई है।

   

इससे पहले, असांजे को अमरीका के न्यायालय में मुकदमे की सुनवाई के लिए अमरीकी न्याय विभाग के साथ समझौते के तहत ब्रिटेन की जेल से छोड़ दिया गया था। इस समझौते में यह अस्थायी शर्त शामिल थी कि 14 साल तक चली कानूनी लड़ाई के बाद अब असांजे अमरीका की हिरासत में नहीं रहेंगे और स्वतंत्र रूप से कहीं भी आ जा सकेंगे।