मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 16, 2025 5:25 अपराह्न

printer

डब्ल्यूएचओ के सदस्य देशों ने भविष्य की महामारियों से निपटने के लिए एक ऐतिहासिक समझौते को अंतिम रूप दिया

विश्व स्वास्थ्य संगठन – डब्ल्यूएचओ के सदस्य देशों ने आज तीन वर्ष से अधिक समय तक चली वार्ता के बाद भविष्य की महामारियों से निपटने के लिए एक ऐतिहासिक समझौते को अंतिम रूप दिया है। इस समझौते में महामारी की रोकथाम के लिए वन हेल्थ दृष्टिकोण और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला और रसद नेटवर्क की स्थापना शामिल है।

 

मसौदे में विनियमन, लाइसेंसिंग समझौतों और अनुकूल वित्तपोषण शर्तों के माध्यम से प्रौद्योगिकी हस्तांतरण को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया गया है।

 

प्रस्ताव पर अब अगले महीने विश्व स्वास्थ्य सभा के समक्ष विचार किया जाएगा। इसमें कोविड-19 के दौरान हुई अराजकता के बाद वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने के उपायों की रूपरेखा तैयार की गई है।