विश्व स्वास्थ्य संगठन – डब्ल्यूएचओ ने आज नई दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स में महामारी की तैयारी और आपात स्थिति से निपटने के लिए अपनी वेबसाइट का शुभारंभ किया।
विश्व स्वाथ्य संगठन ने बताया कि समय पर जन-स्वास्थ्य प्रतिक्रिया के लिए किसी प्रकार की महामारी के मामले में तीव्र जांच और अध्ययन के लिए इस प्रकार की साइट का एक वैश्विक नेटवर्क स्थापित किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह में विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रतिनिधि सुश्री पेडेन और एम्स के निदेशक डॉ एम श्रीनिवास उपस्थित थे।
डॉ० एम० श्रीनिवास ने बताया कि यह साइट बिना महामारी वाली अवधियों में भी कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि साइट यह सुनिश्चित करेगी कि व्यवस्था सुदृढ है और जरूरत के समय प्रभावशाली तरीके से काम करने के लिए तैयार है।