नवम्बर 25, 2025 9:05 पूर्वाह्न

printer

व्‍हाइट हाउस ने किया एच-वन बी वीजा पर राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप के विचारों का समर्थन

व्‍हाइट हाउस ने एच-वन बी वीजा पर राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप के विचारों का समर्थन किया है। व्‍हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि राष्‍ट्रपति ट्रंप शुरूआत में एच-वन बी वीजा के माध्‍यम से विदेशी कामगारों को अमरीका में प्रवेश की अनुमति देंगे लेकिन, उन्‍हें समय के साथ उनके स्‍थान पर अमरीकी पेशेवरों को नियुक्‍त किया जाएगा।

 

राष्‍ट्रपति ट्रंप ने अल्‍प अवधि के लिए विदेशी कामगारों को अमरीका में काम करने और बाहरी कंपनियों के अमरीका में निवेश के विचार का समर्थन किया है। उन्‍होंने कहा है कि इसका मूल उद्देश्‍य इन नौकरियों में अमरीका के लोगों को नियुक्‍त करना है। उन्‍होंने कहा कि इस मुद्दे पर राष्‍ट्रपति ट्रंप के विचार के प्रति भ्रम की स्थिति है और राष्‍ट्रपति ट्रंप ने विदेशी कंपनियों से कहा है कि यदि वे अमरीका में निवेश कर रही हैं तो उन्‍हें अमरीका के लोगों को ही पदों पर नियुक्‍त करना चाहिए।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला