अप्रैल 28, 2025 5:42 अपराह्न

printer

जब लोग एकजुट होंगे, तो आतंकवाद खत्म हो जाएगाः उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि कश्मीर ने आतंकवाद की शुरुआत के बाद पहली बार, पहलगाम हमले के पश्‍चात आतंकवाद के खिलाफ विद्रोह किया है। आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा के विशेष सत्र में उन्‍होंने समूचे क्षेत्र में शोक और निंदा की सहज अभिव्यक्ति की प्रशंसा की, जो आतंकवाद के अंत की शुरुआत को दर्शाता है।

 

श्री अब्दुल्ला ने आतंकवाद को खारिज करने के लिए कश्मीरियों के एकजुट होने और उनकी अभूतपूर्व सार्वजनिक प्रतिक्रिया पर प्रकाश डाला। उन्होंने आशा व्‍यक्‍त की कि जब लोग एकजुट होंगे तो आतंकवाद खत्म हो जाएगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला