पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा में राज्य की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बजट पेश किया। सदन में प्रस्तुत किए गए बजट में सरकार ने बताया है कि पश्चिम बंगाल का सकल राज्य घरेलू उत्पाद – जीएसडीपी, 18 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। बजट में राज्य का राजस्व घाटा 35 हजार 314 करोड़ रुपये बताया गया है।
बजट में पथश्री योजना के अंतर्गत सड़कों के विकास के लिए 1500 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है। 4 दशमलव सात पांच किलोमीटर लंबे गंगासागर पुल के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं।
नदियों के किनारे रहने वालों के लिए नदी बंधन नाम की एक नई योजना घोषणा की गई है। नदियों के तटों का कटाव रोकने के लिए 200 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल फोन उपलब्ध कराने के लिए 200 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने बजट की आलोचना करते हुए कहा कि इसमें रोजगार के लिए कोई प्रावधान नहीं है।