पश्चिम बंगाल में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में छह कनिष्ठ चिकित्सकों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरु की है। इन चिकित्सकों ने कहा है कि वे रोगियों का इलाज और अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल एकसाथ जारी रखेंगे। डाक्टरों का आरोप है कि राज्य सरकार उनकी दस-सूत्रीय मांगों पर कार्रवाई करने में विफल रही है।
इस बीच, राज्य के 24 परगना जिले के जयनगर में चौथी कक्षा की एक छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में बैरकपुर अदालत ने आरोपी मुस्तकिन सरदार की पुलिस हिरासत सात दिन के लिए बढ़ा दी है। पीड़ित बच्ची इस महीने की 5 तारीख़ को मृत पाई गई थी।