पश्चिम बंगाल में पुलिस ने भाजपा सांसद खगेन मुर्मु और विधायक शंकर घोष पर हमले के मामले में दो और लोगों – सहानूर आलम और तोफैल हुसैन को आज गिरफ्तार किया। कल इकरामुल हक़ और गोविंद शर्मा को गिरफ्तार किया गया था।
खगेन मुर्मु और शंकर घोष पर इस सप्ताह जलपाईगुड़ी जिले के नागराकाटा में उस समय हमला किया गया था जब वह उत्तर बंगाल में मूसलाधार वर्षा के बाद लोगों को राहत सामग्री वितरित कर रहे थे।
इस बीच, घटना की सीबीआई और एनआईए जांच की मांग को लेकर कलकत्ता उच्च न्यायालय में दो अलग-अलग याचिकाएं दायर की गईं हैं। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने हमले के मामले में पश्चिम बंगाल सरकार से रिपार्ट मांगी है।