मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 4, 2024 8:30 पूर्वाह्न

printer

पश्चिम बंगाल: कई प्रमुख हस्तियों ने राज्य सरकार द्वारा उन्हें दिए गए सम्मान वापस करने की घोषणा की

पश्चिम बंगाल की कई प्रमुख साहित्यिक, रंगमंच और फिल्मी हस्तियों ने आरजी कर अस्पताल मुद्दे पर राज्य सरकार द्वारा उन्हें दिए गए सम्मान वापस करने की घोषणा की है। उनमें अभिनेत्री सुदीप्ता चक्रवर्ती, रंगमंच कलाकार बिप्लब बंद्योपाध्याय और प्रसिद्ध अभिनेता चंदन सेन शामिल हैं।
 
 
सुदीप्ता चक्रवर्ती ने सूचना और सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सचिव को लिखे पत्र में कहा कि उन्‍होंने इस घटना के विरोध में जुलाई 2013 में ममता सरकार द्वारा उन्हें दिए गए विशेष फिल्म पुरस्कार को लौटाने का फैसला किया है।
 
 
बंगाली रंगमंच कलाकार बिप्लब बंद्योपाध्याय ने कहा कि वह इस साल की शुरुआत में पश्चिम बंगाल नाट्य अकादमी द्वारा उन्हें दिया गया पुरस्कार लौटा रहे हैं। उन्होंने राज्‍य सरकार और पुलिस बल पर आरोप लगाया कि वे नौ अगस्त को आरजी कर अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ दुष्‍कर्म और हत्या की घटना से जुड़े तथ्यों को छिपाना चाहते हैं।
 
 
अभिनेता चंदन सेन ने भी घोषणा की कि वह नाट्य अकादमी द्वारा उन्‍हें दिया गया ‘दीनबंधु मित्र पुरस्कार’ लौटा रहे हैं।
 
 
एक सप्ताह पहले, मालदा जिले के एक प्रसिद्ध थिएटर समूह ‘समबेटा प्रयास’ ने कहा था कि वह आरजी कर मुद्दे से निपटने के सरकार के तरीके के विरोध में 50 हजार रुपये का राज्य अनुदान लौटा देगा।
 
 
हाल ही में अलीपुरद्वार जिले के शिक्षक परिमल डे ने इस घटना पर पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा दिया गया पुरस्कार लौटा दिया था।
 
 
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला