पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कल राज्य सचिवालय नबन्ना में प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज की घटना के पीड़ित को न्याय दिलाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद जूनियर डॉक्टरों ने अपनी भूख हड़ताल वापस ले ली है। बैठक में मुख्य सचिव और गृह सचिव मौजूद थे। इस बैठक का सीधा प्रसारण किया गया।