मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 15, 2024 2:27 अपराह्न

printer

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉक्‍टर सी. वी. आनंद बोस ने आज आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज का किया  दौरा

पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आर जी कार मेडिकल कॉलेज की डॉक्‍टर के साथ हुए जघन्‍य दुष्‍कर्म और उसकी हत्‍या के विरोध में समाज के विभिन्‍न वर्गों के लोग विरोध-प्रदर्शन के लिए सडकों पर उतरे। जब आधी रात में बडी संख्‍या में लोग मेडिकल कॉलेज के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर रहे तो कुछ गुंडों ने डॉक्‍टरों के विरोध मंच पर हमला किया। ये गुंडे भीड का हिस्‍सा बन कर आए थे और इन्‍होंने मेडिकल कॉलेज के कई उपकरणों और सुविधाओं को नष्‍ट कर दिया। शुरू में घटनास्‍थल पर मौजूद पुलिस को भी इधर-उधर शरण लेनी पडी लेकिन बाद में बडी संख्‍या में पुलिस दल वहां पहुंचा। गुंडों को नियंत्रित करने की कोशिश में कोलकाता पुलिस के उपायुक्‍त समेत कई पुलिसकर्मी घायल हुए।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉक्‍टर सी. वी. आनंद बोस ने आज आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से बात कर स्थिति का जायजा लिया। राज्यपाल को प्रदर्शनकारी डॉक्टरों पर कल रात हुए हमले और अस्पताल सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दुष्‍कर्म और हत्या मामले के दोषियों को सजा दी जाएगी।

भारतीय जनता पार्टी और अन्‍य राजनीतिक दलों तथा सामान्‍य नागरिकों और बुद्धिजीवियों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर हमले की कडी निंदा की है। विपक्ष के नेता शुवेन्‍दु अधिकारी ने एक सोशल मीडिया संदेश में कहा कि हमलावर गुंडे सत्‍तारूढ तृणमूल कांग्रेस के लोग थे और हत्‍या के सबूत मिटाने के इरादे से आए थे1 उन्‍होंने पश्चिम बंगाल के राज्‍यपाल से मामले में तुरंत हस्‍तक्षेप करने की मांग की। तो वहीं तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बैनर्जी ने भी एक सोशल मीडिया संदेश में आर जी मेडिकल कॉलेज में शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर हमले की निंदा की है।