पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉक्टर सी. वी. आनंद बोस ने आज आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से बात कर स्थिति का जायजा लिया। राज्यपाल को प्रदर्शनकारी डॉक्टरों पर कल रात हुए हमले और अस्पताल सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दुष्कर्म और हत्या मामले के दोषियों को सजा दी जाएगी।
भारतीय जनता पार्टी और अन्य राजनीतिक दलों तथा सामान्य नागरिकों और बुद्धिजीवियों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर हमले की कडी निंदा की है। विपक्ष के नेता शुवेन्दु अधिकारी ने एक सोशल मीडिया संदेश में कहा कि हमलावर गुंडे सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस के लोग थे और हत्या के सबूत मिटाने के इरादे से आए थे1 उन्होंने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल से मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की। तो वहीं तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बैनर्जी ने भी एक सोशल मीडिया संदेश में आर जी मेडिकल कॉलेज में शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर हमले की निंदा की है।