पश्चिम बंगाल सरकार ने पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मिदनापुर चिकित्सा संस्थान और अस्पताल में फंगस संक्रमित सलाइन के इस्तेमाल से एक महिला की मौत की विभागीय और सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं। तीन अन्य महिलाओं का इलाज कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में चल रहा है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज राज्य सचिवालय नबन्ना में इस मामले पर एक बैठक की। बैठक में मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। इस घटना पर 13 सदस्यीय समिति ने अपनी रिपोर्ट पहले ही सौंप दी है।
इस बीच राज्य सरकार ने उस कंपनी के रिंगर लैक्टेट सोल्यूशन पर प्रतिबंध लगा दिया है।