मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 21, 2025 3:50 अपराह्न

printer

पश्चिम बंगाल सरकार ने आर. जी कर दुष्कर्म और हत्या मामले में विशेष न्यायालय से दोषी संजय रॉय को मृत्युदंड की मांग की

पश्चिम बंगाल सरकार ने आज कलकत्ता उच्च न्यायालय में आरजी कर दुष्कर्म और हत्या मामले में विशेष न्यायालय में अपील दायर की है। सरकार ने उच्च न्यायालय से दोषी संजय रॉय को आजीवन कारावास के बदले मृत्युदंड की मांग की है। संजय रॉय को पिछले साल अगस्त में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या करने का दोषी ठहराया गया था।

राज्य के महाधिवक्ता किशोर दत्ता ने इस संबंध में न्यायमूर्ति देबांग्शु बसाक तथा न्यायमूर्ति शब्बर रशीदी की खंडपीठ में अपील की याचिका दायर की है। खंडपीठ ने याचिका स्वीकार कर ली है।

कल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की कि राज्य सरकार दोषी के लिए “मृत्युदंड” की मांग करने के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय जाएगी। उन्होंने कहा कि यह एक जघन्य अपराध है और इसके लिए मृत्युदंड की सजा मिलनी चाहिए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला