जनवरी 13, 2025 9:05 अपराह्न

printer

पश्चिम बंगाल सरकार ने सभी सरकारी-अस्पतालों और चिकित्सा-संस्थानों में रिंगर लैक्टेट घोल पर प्रतिबंध लगाया

पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों में रिंगर लैक्टेट घोल पर प्रतिबंध लगा दिया है। मिदनापुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में फंगस संक्रमित सलाइन चढ़ाने के कारण एक महिला की मौत हो गई, और सात अन्य महिलाएं गंभीर रूप से बीमार है। इनमें से तीन महिलाओं का इलाज कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में चल रहा है।

 

    दूसरी ओर मिदनापुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला की मौत के संबंध में कलकत्ता उच्च न्यायालय में दो याचिकाएं दायर की गई हैं।