पश्चिम बंगाल सरकार ने साइबर शक्ति अभियान के अंतर्गत पिछले 15 दिनों में 46 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी अपराधी झारखंड के साइबर अपराध सिंडीकेट जामतारा गैंग से प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से मिले हुए हैं।
दक्षिण बंगाल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुप्रतिम सरकार ने आज मीडिया को बताया कि झारखंड से लगते पश्चिम बंगाल के पश्चिमी जिलों में साइबर अपराधों की ढाई सौ से अधिक शिकायतें मिलने के बाद इस पुलिस दल का गठन किया गया था।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से 84 सेलफोन, 84 सिमकार्ड, दो लैपटॉप और सौ से अधिक डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स, धोखाधड़ी से खुलवाए गए सौ से अधिक बैंक खाते तथा अनेक तकनीकी उपकरण बरामद किए गए।