पश्चिम बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण – एस आई आर प्रक्रिया के बाद मतदाता सूची का मसौदा आज प्रकाशित कर दिया गया। एस आई आर के पहले चरण में पश्चिम बंगाल में सात करोड़ 66 लाख 37 हजार 529 मतदाताओं को शामिल किया गया है। इनमें से 7 करोड़ 8 लाख 16 हजार छह सौ 16 मतदाताओं के जनगणना प्रपत्रों का डिजिटलीकरण किया जा चुका है। 92.4 प्रतिशत जनगणना प्रपत्रों का डिजिटलीकरण हो चुका है।
एस आई आर प्रक्रिया में 58 लाख से अधिक अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत और डुप्लिकेट(ए.एस.डी.डी.) मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। 2002 की मतदाता सूची के 31 लाख 38 हजार तीन सौ 74 मतदाताओं को इस प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया। इन मतदाताओं को सुनवाई के लिए बुलाया जाएगा। सुनवाई आज से शुरू होकर 7 फरवरी 2026 तक चलेगी।
जिन लोगों के नाम मतदाता सूची के प्रारूप में नहीं हैं, वे फॉर्म 6 भरकर संबंधित बी एल ओ को जमा कर सकते हैं या voters.eci.gov.in या ई सी आई एन ई टी ऐप के माध्यम से भी जमा कर सकते हैं। प्रारूप सूची voters.eci.gov.in वेबसाइट, ई सी आई एन ई टी ऐप, पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग और सी ई ओ की वेबसाइट, बी डी ओ, एस डी ओ, जिलाधिकारी या स्थानीय सरकारी कार्यालय और जिला वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।