जनवरी 29, 2026 10:55 पूर्वाह्न

printer

पश्चिम बंगाल: निर्वाचन आयोग का निर्देश, समय से एसआईआर प्रक्रिया पूरा करने के लिए प्रतिदिन करें 7-8 लाख वोटर्स की सुनवाई

निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण सुनवाई प्रक्रिया को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए राज्य को प्रतिदिन सात से आठ लाख मतदाताओं की सुनवाई करने का निर्देश दिया है। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय से जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ-साथ सुनवाई में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अनुसार यह चरण 7 फरवरी तक जारी रहने की उम्मीद है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, राज्य में कुल डेढ़ करोड़ मतदाताओं को सुनवाई के लिए बुलाया जा रहा है। इनमें से 90 लाख लोगों की सुनवाई पहले ही पूरी हो चुकी है।